हरिद्वार, जनवरी 12 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के फेरूपुर रामखेड़ा डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ हुई। इस दौड़ में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोमवार को इसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सैनी, धर्मेंद्र चौहान और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को 'उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' का मंत्र दिया। उनकी जयंती पर युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे विकसित भारत के सपने को साकार करने में निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की और कहा कि भारत युवाओं का देश है ...