हरिद्वार, अप्रैल 26 -- पथरी, संवाददाता। फेरुपुर से पथरी लक्सर मार्ग खराब व्यवस्था में पड़ा है। सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी सड़क में बने गढ्ढो को बंद नहीं कराया गया है। राहगीरों को नुकीले पत्थरो व गढ्ढो से होकर अपने गांव को पहुंचना पड़ रहा है। बताया कि सड़क को दो माह पहले ही बनाया गया है। मामले में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव फेरुपुर से पथरी जाने वाले मार्ग पिछले करीब दो माह पहले ही बनाया गया था। दो माह बाद ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गई। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़क को भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गई। सड़क में निकले नुकीले पत्थर ग्रामीणों व राहगीरो के लिये मुश्किल पैदा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...