हरिद्वार, सितम्बर 29 -- फेरूपुर गांव में पिछले तीन दिन में बंदरों ने हमला कर छह से अधिक लोगों को घायल कर दिया। बंदरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्राम प्रधान का कहना है कि वन विभाग को इस बारे में बताने के बाद भी कटखने बंदरों को पकड़ा नहीं जा रहा है। फेरुपुर में इन दिनों बन्दरों ने आतंक मचाया हुआ है। बंदर बच्चो के साथ बड़े बुजर्गो पर भी हमला कर काटने का प्रयास कर रहे हैं। पिथले तीन दिन में बन्दरों के काटने से छह से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीण अमित सैनी उर्फ गोला ने बताया कि बंदर घर पर रखी खाने की सामग्री को उठाकर ले जाते हैं। विरोध करने पर हमला कर देते हैं। साथ ही कई बार छतों पर पड़े कपड़े भी उठाकर ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...