हरिद्वार, जून 8 -- गांव फेरुपुर में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया है। इसकी शिकायत पर रविवार को राजस्व विभाग की टीम अवैध कब्जे को हटाने पहुंची। कब्जा धारकों के विरोध के बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा। ग्राम फेरुपुर स्थित निर्भय फार्म हाउस के सामने ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर उसमें अतिक्रमण कर लिया। मामले में ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी ने जिलाधिकारी को शिकायत कर भूमि से कब्जा हटवाने की मांग उठाई थी। जांच के बाद जिलाअधिकारी के आदेश अनुसार राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा हटाने के लिये जेसीबी लगाया। अतिक्रमणकारियों ने टीम का जमकर विरोध किया और महिलाएं जेसीबी के सामने खड़ी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...