हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- पथरी, संवाददाता। फेरूपुर डिग्री कॉलेज के गेट के सामने पुलिस की ओर से तीन माह से ट्रक खड़ा किया गया है। किया हुआ है। निदेशक जगपाल सिंह सैनी ने एसओ पथरी से ट्रक को हटाने की मांग की है। बताया कि जल्द कालेज में कल्याणकारी समिति के कार्यक्रम में मंत्री आएंगे। जल्द ट्रक नहीं हटा तो माग्र पर जाम लग सकता है। बताया कि छह माह से छोटा हाथी भी कालेज के गेट के सामने खड़ा है। बार-बार कहने के बाद भी पुलिस इन दोनों वाहनों को नही हटवा रही है। कहा कि 28 दिसम्बर से पहले दोनों वाहन न हटे तो लक्सर-हरिद्वार पर जाम लगाया जाएगा। एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया जल्द वाहनों को हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...