बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। अगर आपके पास पुराना फोन है और खराब है, तो यह खबर आपके लिए काम की है। जाने अनजाने में भी पुराने फोन को फेरी वालों के हाथ ना बेचें, क्योंकि फोन के कई पार्ट और फोन खराब नहीं होते हैं। जिसे फेरी वाले साइबर अपराधियों को बेच देते हैं, वह फोन को कई तिकड़म अपना कर एक्टिव कर लेते हैं। इसके बाद इस फोन के जरिए ठगी का काम करते हैं। कई स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसके बाद जिले की साइबर पुलिस ने भी लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिलेभर के गांवों में कुछ युवक फेरी लगाकर पुराने व खराब मोबाइल खरीद रहे है। मोबाइल के बदले वे लोगों को स्टील के बर्तन दे रहे है। जिसके झांसे में आकर लोग उन्हें खराब या फिर पुराने हो चुके मोबाइल बेच रहे है, ल...