कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता रेहड़ी-पटरी, ठेला और फेरी लगाने वाले 83 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडरों के लिए खुशखबरी है। अब हर साल पंजीकरण नवीनीकरण के लिए नगर निगम या डूडा कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वेंडरों को केवल एक बार 200 रुपये देकर पांच साल के लिए पंजीकरण मान्य होगा। अभी तक प्रति वर्ष 200 रुपये जमा करने की अनिवार्यता थी, जिससे वेंडरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। शासन के फैसले के बाद 83 हजार वेंडरों को सीधी राहत मिलेगी। इसके साथ लोन में पांच हजार की बढ़ोतरी की गई है। कोरोना काल में छोटे दुकानदारों को सहारा देने के लिए 1 जून 2020 को शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना का संचालन डूडा कर रहा है। इस योजना के तहत अभी तक रेहड़ी वालों को पहली किस्त के रुप में 10 हजार, दूसरी किस्त में 20 हजार और तीसरी किस्त में 50 हजार र...