मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के व्यासचक गांव में फेरी लगाने वाले को बांग्लादेशी बताकर पिटाई करने में दो युवकों के खिलाफ गोरौल थाना में केस दर्ज किया गया है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि व्यासचक निवासी आरोपित अंकित कुमार (30) एवं विक्रम कुमार (33) ने शांति व्यवस्था भंग करने, राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से रील बनाकर वायरल किया था। थानेदार ने बताया कि व्यासचक गांव में एक साइकिल पर बर्तन बेच रहे फेरी लगाने वाले को दोनों युवकों ने रोक लिया और बोला कि डुप्लीकेट आधार लेकर घूम रहे हो, तुम बांग्लादेशी हो। मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में भी दो सौ बांग्लादेशी रह रहे हैं। फेरी लगाने वाले द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना का रील बनाकर वायरल कर दिया। थानेदार ने ब...