लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- खमरिया थाना क्षेत्र के दुलही गांव में फेरी लगाने गए एक व्यक्ति की साइकिल, मोबाइल फोन और बिक्री करने वाला बिसातखाने का सामान 3 लोगों ने छीन लिया। पीड़ित की तहरीर पर खमरिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। खमरिया थाना क्षेत्र के समैसा गांव का उमर अली फेरी लगाकर गांवों में बिसातखाने का सामान बेचता है। इसी सिलसिले में उमर अली खमरिया थाना क्षेत्र के दुलही गांव गया था। गांव में उसकी बरदर से कहासुनी हो गई। जिसके बाद बरदर ने संतोष और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उमर अली की साइकिल,फेरी का सामान और मोबाइल फोन छीन लिया। खमरिया थाना आकर उमर अली ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...