विकासनगर, सितम्बर 18 -- कटापत्थर क्षेत्र में बाइक से कबाड़ की फेरी लगाने वाले युवकों के साथ हॉकी और लाठी डंडों से मारपीट करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों की युवकों के साथ मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामले में पीड़ितों के पक्ष में लोगों ने कोतवाली में देर रात तक हंगामा भी किया था। दरअसल बाड़वाला निवासी अभिषेक पुत्र राजू और आशु पुत्र गोपीनाथ क्षेत्र में बाइक से कबाड़ की फेरी लगाकर कबाड़ खरीदते हैं। बुधवार को कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी हॉकी और लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में कुछ दिन पहले कार चोरी हुई थी। उन्हें शक था कि इन दोनों ने कार चोरी की है। जबक...