प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाघराय इलाके से लौट रहे बाइक सवार सर्राफ को पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे गिराकर उसका बैग लूट लिया। बदमाश बाघराय की ओर चले गए। जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने सर्राफ से पूछताछ की तो वह बातें बदलने लगा। देरशाम तक उसने पुलिस को तहरीर नहीं दी। जेठवारा के पूरे वैष्णव कटरा गलाब सिंह निवासी रविन्द्र सोनी फेरी लगाकर जेवर बेचता है। वह सोमवार अपराह्न दो बजे बाइक से बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही की ओर जा रहा था। आरोप है कि जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह चौकी क्षेत्र के अइजका गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक पर पैर से मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचा सटाकर बाइक की चाबी निकाल ली और डिक्की खोलकर उसमें रखा आभूषण...