देवरिया, अक्टूबर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। डगर कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर कुछ करने का जुनून हो तो मंजिल मिल ही जाती है। इसे साबित कर दिखाया है, ग्रामीण अंचल में रहने वाली अंकिता प्रजापति ने। अंकिता का एथलेटिक्स के ऊंची कूद और पेंटाथलॉन के लिए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्पर्धा 10 अक्टूबर से भुवनेश्वर में आयोजित होगी। पथरदेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौलाचक की रहने वाली अंकिता प्रजापति शुरू से ही खेल में होनहार है। शुरूआत में ऊंची कूद की बारीकियों को उसने तरकुलवा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक अवधेश कुमार सिंह से सीखा। सीमित संसाधनों के बीच अंकिता ने अपने सपनों को सुनहरे पंख दिए। गरीबी की ठंडी रातों को चुनौती देकर दिन-रात पसीना बहाया। मेहनत की देन है कि वर्तमान में अंकिता वाराणसी के साईं (भारतीय खेल प्राधिकरण) में प्रैक्टिस...