औरैया, नवम्बर 19 -- एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव एरवाटीकुर निवासी 28 वर्षीय श्रीराम कटियार पिछले लगभग एक महीने से लापता हैं। परिजनों की ओर से लगातार तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग न मिलने पर पत्नी ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। श्रीराम कटियार गांव-गांव फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं। उनकी पत्नी रेनू कटियार ने बताया कि वह कई बार बिक्री के सिलसिले में दूर-दराज के क्षेत्रों में चले जाते थे और कई दिन बाद घर लौटते थे। बीती 22 अक्टूबर को भी वह बर्तन लेकर फेरी पर निकले थे, लेकिन इसके बाद से अब तक घर नहीं पहुंचे। लगभग दस दिनों से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। पत्नी ने बताया कि परिजन और रिश्तेदार कई संभावित जगहों पर खोजबीन कर चुके हैं, लेकिन कहीं भी श्रीराम के बारे में कोई जानकारी ...