देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड में शुक्रवार को एक फेरीवाले पर हमला कर कुछ मनबढ़ों ने 40 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। घायल का उपचार मेडिकल कालेज में कराया गया। शहर के गायत्रीपुरम के रहने वाले साबिर अली फेरी का काम करते हैं। वह शुक्रवार को सामान बेचने जा रहे थे। साबिर बाइक से कसया रोड की तरफ जा रहे थे। अभी वह पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुचे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे युवकों ने उन पर राड से हमला कर दिया। आरोप है कि पिटाई कर आरोपियों ने 40 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक पर राड से हमला कर किया घायल देवरिया। सदर कोतवाली के तिलई बेलवा के रहने वाले मंटू यादव पर कुछ लोगों ने भूमि विवाद में राड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप...