जहानाबाद, जुलाई 25 -- 25 हजार रुपए सहित हजारों के सामान की चोरी मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के हरनीटाड गांव में गुरुवार की रात मो मुमताज के धर मे लूट की घटना हुई है। रात करीब 12:30 बजे गृह स्वामी की पत्नी रूबी खातून की नींद खटखटा की आवाज से खुल गई। लुटेरे बक्सा तोड़ रहे थे जिसकी आवाज से नींद खुली। नींद खुली तो मुझे देखा कि चार संख्या में आदमी घर में घुसे हुए हैं। जिसमें एक आदमी के हाथ में पिस्तौल थी। अपराधियों ने महिला को चुप रहने का संकेत दिया और उसके बाद सभी सामान लेकर जल्दी-जल्दी दीवाल फनकार कर भाग गए। लुटेरों के भागने के बाद घर के लोगों ने शोर मचाया तब ग्रामीण लोग जुट गए। इसके बाद इसकी सूचना मखदुमपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद डीएसपी संजीव कुमार भी घटनास्थल पर ...