सीवान, जून 5 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जिले में सोमवार को दोपहर बाद आई अचानक आंधी - पानी में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव पवरिया टोला के युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत युवक बड़कागांव पवरिया टोला का 25 वर्षीय युवक आसिक अली था। वह परिवार का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी सितारा खातून के चीत्कार से लोगों का कलेजा मुंह को आ जा रहा था। सभी लोग मृतक की पत्नी और उसके छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए फेरी का काम करता था। वह पिकअप वैन पर कपड़ों को लादकर घुम - घुम कर बेंचा करता था, जिससे...