रांची, फरवरी 11 -- रांची, संवाददाता। मोहराबादी मैदान में सात फरवरी से चल रहे 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में मंगलवार को अच्छी-खासी भीड़ दिखी। इस फेयर में हर वर्ग के लिए उत्पादों का प्रदर्शनी की गई है। थाईलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत आठ देशों और 15 राज्यों के प्रोडक्ट लोगों को पंसद आ रहा है। लोग उत्पादों की जानकारी लेकर खरीदारी कर रहे हैं। फर्नीचर हैंगर में लगे स्टैंडर्ड क्रॉकरी में 549 रुपए प्रति किलो के भाव से डीनर सेट, चाय ट्रे, कैंडी सेट, चाय कप, सूप बॉउल आदि खरीद रहे हैं। झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को ट्रेड फेयर का भ्रमण किया। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सच सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, प्रवीण लोहिया, विजय शं...