जामताड़ा, सितम्बर 8 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने रविवार को जामताड़ा परिसदन में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दुमका के विधायक बसंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन ने मांग पत्र में कहा कि पिछले 10 माह से एनएफएसए का कमीशन बकाया है, वहीं ग्रीन कार्डधारियों को दिए जाने वाले गेहूं, चावल व चना-दाल का दो वर्षों से कमीशन भुगतान लंबित है। इसके अलावा एसोसिएशन ने 2 जी मशीन को अपग्रेड कर 4 जी स्मार्ट पीडीएस मशीन उपलब्ध कराने की भी मांग की, ताकि लाभुकों को बेहतर सुविधा मिल सके। वहीं मांगों को सुनने के बाद विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि 4जी मशीन का ऑर्डर पहले ही हो चुका है, लेकिन इसके कार्यान्वयन में देरी क्यों हो रही है, इसकी जानकारी वे सचिवालय से लेंगे। साथ ही आश्वासन दिया कि डीलरों की समस्याओं पर सरकार स्तर पर उचित का...