रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, संवाददाता। झारखंड फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को पांच घंटे तक चली। बैठक में राज्य सरकार पर चार वित्तीय वर्षों से लगातार बकाया रखने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि डीलर्स को न मानदेय मिल रहा है और न ही समय पर कमीशन। अध्यक्ष ओंकार नाथ झा और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि डीलर्स अब मुफ्त में काम नहीं करेंगे और खाद्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेंगे। जनवरी से सितंबर तक की राशि में अनियमितता के कारण कई डीलर्स को दो माह का भुगतान हुआ, जबकि कई को कुछ भी नहीं मिला। एसोसिएशन ने बताया कि राज्य संपोषित योजना का 32 माह का कमीशन बकाया है, जिसमें केवल आठ माह का भुगतान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...