दुमका, अगस्त 1 -- दुमका। दुमका फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने पुराना समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। जिसमें फेयर प्राइस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने अध्यक्षता की। इस धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन की मांगों को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने कहा कि राज्य के विक्रेताओं को दिसंबर से अब तक छह माह का कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। कोरोना अवधि की बकाया राशि भी नहीं मिली है। एसोसिएशन ने कहा कि विभाग के मंत्री और सचिव के समक्ष कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। डीलरों की आर्थिक स्थिति पर विभाग कोई फैसला नहीं ले रहा है। कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो पूरे राज्य भर आक्रोश आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...