जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर। फेयर प्राइस शॉप डिलर्स एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने खाद्य मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि शंकर से डीसी ऑफिस में मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें बकाया कमीशन भुगतान को लेकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि बकाया कमीशन के संबंध में राज्य के खाद्य सचिव से बात हो गई है। जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय टीम के साथ उपस्थित जिला अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और पणन पदाधिकारी अरुण कुमार को भी अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में संघ के अध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला महासचिव विनोद साव, जिला प्रवक्ता राजकुमार ठाकुर, जिला सचिव पप्पू कुमार, जितेंद्र साव, स...