सीवान, फरवरी 22 -- गुठनी,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के फेयर प्राइस डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव का चुनाव जिला कमेटी की निगरानी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अभय कुमार सिन्हा ने किया। इस बैठक में डीलरों द्वारा अविनाश कुमार तिवारी को प्रखंड अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जबकि प्रखंड सचिव के पद पर नीतीश कुमार को चुना गया। इस बैठक में जिले से आए पर्यवेक्षकों की टीम ने सर्व समिति से चुनाव किया। प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार तिवारी ने कहा कि डीलरों की समस्याओं और उनके साथ हो रहे सौतेलापन व्यवहार पर वह लगातार काम करते रहेंगे। बैठक में विश्वजीत सिंह, ब्यास शुक्ला, नागेन्द्र, स्वामीनाथ, रामशीष, राधेश्याम समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...