आदित्यपुर, अक्टूबर 6 -- गम्हरिया, संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की राज्य समिति की बैठक में सरकार से आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया गया। रांची के डोरंडा शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में राज्य की सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एवं पदाधिकारी मौजूद थे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फुलकांत झा ने बताया कि इसमें मुख्य एजेंडा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को उनकी मांगों को पूरा नहीं करना है। डीलरों के बकाए कमीशन का भुगतान नहीं करने से उनके समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य स्थापना दिवस के बाद तीव्र आंदोलन की घोषणा की गई। राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन पिछले कई माह से विभागीय मंत्री, सचिव समेत संबद्ध पदाधिकारियों ...