पूर्णिया, अगस्त 26 -- केनगर, एक संवाददाता।बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर केनगर प्रखंड क्षेत्र के जनविक्रेताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में डीलरों ने पटना के डाक बंगला चौराहा पर 22 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे जनविक्रेताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। इसके विरोध में डीलरों ने आगामी एक सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला महामंत्री सह प्रखंड सचिव रमेश पोद्दार ने की। उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे जनविक्रेताओं पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई। लाठीचार्ज के साथ पानी की बौछारें की गईं और कई विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार जब तक गिरफ्तार डीलरो...