नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को तीन विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी टक्कर दी लेकिन कम स्कोर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में दमदार पारी खेली। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। जिससे भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए, जिससे उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई। वहीं मैच के बाद गौतम गंभीर का एक कमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोहित का संन्यास को लेकर मजाक उड़ाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टीम होटल लौटते समय हेड कोच गंभीर, रोहित शर्मा से मजाक करते हुए सुना...