अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर के नादा वाजिदपुर के समीप स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब फेयरवेल पार्टी के दौरान कॉलेज के दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। गोली चलने की आवाज से पार्टी में मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह एक छात्र के मोबाइल फोन में किसी लड़की की फोटो को लेकर हुआ। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मामला धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। कुछ ही देर में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में कई छात्रों के मोबाइल भी टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना रोरावर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही छात्र वहां से भ...