संवाददाता, फरवरी 18 -- Student suddenly fell unconscious and died: यूपी के बहराइच में स्‍कूल में फेयरवेल पार्टी के बाद दोस्‍तों के साथ घर लौट रहा नौवीं का एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। दोस्‍तों की सूचना पर दौड़कर पहुंचे परिवारीजन छात्र को लेकर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्‍टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर स्‍थानीय पुलिस छात्र के घर पहुंची और शव को मार्च्‍युरी में रखवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार छात्र, समसा तरहर गांव के इंटर कॉलेज में पड़ता था। सोमवार को स्‍कूल में फेयरवेल पार्टी थी। दोपहर बाद अन्‍य छात्रों के साथ फेयरवेल पार्टी से गांव आने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। परिवारवाले आनन-फानन में छात्र को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्‍टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परि...