महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेसी में फेयरवेल एव फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नृत्य, नाटक, गायन एवं अन्य कलात्मक प्रस्तुतियां की गईं। पार्टी का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने किया। आयान खान की कॉमेडी पर सभी को ठहाके लगाने पर विवश होना पड़ा। प्रबंधक डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के आयोजनों से एक दूसरे को जानने और समझने का अवसर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के विकल्प बताया। डायरेक्टर शोभाराम साहू ने कहा कि यह एक भावुक क्षण था, जिसमें सभी ने मिलकर पुरानी यादों को ताजा कर एक दूसरे को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रैंप वॉक का आयोजन हुआ, जिसमें मिस्टर फेयरवेल...