कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सांई मीर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी मे आयोजित फेयरवेल पार्टी में बीफार्मा बैच-25 के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं ने जहां बिताए गए दिनों की याद साझा की वही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। डॉ.जितेन्द्र सिंह व डॉ.अनीता रंजन द्वारा संचालित साई मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज बीफार्मा बैच 2021-25 के छात्र- छात्राओं के विदाई समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रशांत दीक्षित ने दीप प्रज्वलन से किया। प्राचार्य डॉ.अर्पित कटियार ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विदाई दिवस नई जिम्मेदारी का एहसास कराने वाला भी होना चाहिए। इस समारोह में सुमैया नाज को मिस फेयरवेल तथा अभय सिंह राजपूत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने के लिए कुनाल गुप्ता को बेहतरीन एंकरिंग के...