शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- कलान के कौंही गांव में शेर बहादुर सिंह विद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रस्तुतियां देकर धमाल मचा दिया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालक आदित्य यादव ने किया गया। नौवीं की छात्रा आयुषी, प्रतिभा, स्नेहा, ईनम यादव, जैनब एवं स्वीटी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पुष्पेंद्र शाक्य ने हिप-हॉप डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। आयुषी, रिचा एवं संध्या ने खूबसूरत लोक नृत्य को पेश किया। वहीं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। प्रधानाचार्य सुमन कुमार ने ब...