बलरामपुर, मई 26 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला के एजी हाशमी डिग्री कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी में बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने छठे सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को विदाई दी। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। छात्र आले नूर व शिन शेख ने अपनी शायरी से महफिल में सीनियर्स की खूब वाहवाही बटोरी। छात्रा साहिबा ने दोस्ती पर गीत गाकर पूरे महफिल को भावभीनी कर दिया। इरम ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया। परीक्षा प्रभारी एफएम सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की शिक्षा जारी करने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी वि...