गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी 73 वर्षीय मिनी उरांव ने फेमिली पेंशन चालू नहीं होने पर बैंक ऑफ इंडिया रायडीह शाखा के खिलाफ उपायुक्त को लिखित शिकायत दी है। मिनी उरांव के पति बिरसाई उरांव अंचल कार्यालय रायडीह में चौकीदार पद से एक सितंबर 2019 को सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें कुल 7,76,159 की पेंशन राशि प्राप्त हुई थी। 29 दिसंबर 2021 को उनकी मृत्यु के बाद पत्नी मिनी उरांव को फेमिली पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। उसने बताया कि आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बावजूद बैंक अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं और मूल पेंशन बुक की मांग कर रहे हैं, जो उनके पुत्र के पास से खो गई है। वृद्धा ने एलडीएम, सीओ और कोषागार पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है,पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने डीसी से फेमिली पेंशन शीघ्र चालू करने ...