रुडकी, जुलाई 26 -- रामनगर स्थित एक होटल में शुक्रवार देर शाम ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के फेमिली क्लब की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौसम में तंबोला कैच फ्लावर जैसे अनेक रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वंदना सैनी को तीज क्वीन चुना गया। शुक्रवार रात को रामनगर के एक होटल में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के फेमिली क्लब की ओर से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रोमा सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज महोत्सव मुख्य रूप से महिलाओं का त्योहार है। इस तरह के त्योहार से ही हम अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी को सौंप रहे हैं। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी ने कहा कि संगठन समय-समय पर अपने तीज त्योहारों को मानता आ रहा है और इस परंपरा को ...