गोरखपुर, मई 14 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फेमिली आईडी बनवाने के प्रति लापरवाही बरतने वाले चार सचिवों को मंगलवार को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा गया है। साथ ही त्वरित लक्ष्य निर्धारित नहीं करने की दशा में वेतन रोकते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी है। ब्लॉक के सभाकक्ष में सप्ताहिक समीक्षा बैठक फेमिली आईडी आवेदन के लिए प्रति कलस्टर 450 लाभार्थियो का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके साथ ही ग्राम सचिव अपने स्तर पर ग्राम पंचायतो में लक्ष्य आवंटन करते हुए इसकी रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। मगर ग्राम विकास अधिकारी जहीरुल हक, जितेंद्र नाथ मिश्रा,कंचन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कुमारी निधि ने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों का लक्ष्य आवंटित कर कार्यालय में रिपोर्ट प्रेषित ...