जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर फेमिना क्लब की टीम ने बुधवार को बाराद्वारी स्थित अनाथालय में छोटे बच्चों के बीच खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित कीं। सेवा भावना से आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की ओर से चावल, दाल, बिस्किट, डायपर, खिलौने समेत कई आवश्यक वस्तुएं बच्चों को प्रदान की गईं। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी, पसम आडेसरा, तजिंदर कौर भ्रामरा और सीमा कुमार उपस्थित रहीं। इस सेवा सामग्री को क्लब की सदस्य तजिंदर कौर भ्रामरा द्वारा प्रायोजित किया गया था। क्लब की टीम ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी आवश्यकताओं को समझा तथा भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही हमारे क्लब की सबसे बड़ी उपलब्धि है। रोटरी फेमिना समाज ...