दिल्ली, अप्रैल 26 -- वर्जीनिया जुफ्रे तब दुनिया में चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने ब्रिटेन के प्रिस एंड्रयू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.वर्जीनिया जुफ्रे ने आत्महत्या कर ली है.41 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गईं वर्जीनिया ने कारोबारी जेफ्री एप्सटीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी.उनकी पब्लिसिस्ट डिनी फॉन मुएफलिंग ने ऑस्ट्रेलिया में उनके आत्महत्या कर लेने जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि वर्जीनिया ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अपने फार्म में शुक्रवार को अपनी जान ले ली.वर्जीनिया के परिवार ने अपने बयान में कहा है, "यौन उत्पीड़न और सेक्स ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों में वर्जीनिया एक निडर योद्धा थीं.अपने जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने चमक बिखेरी.उनकी बहुत याद आएगी"बाल दुर्व्यवहा...