शामली, जून 26 -- नगर पालिका चेयरमैन द्वारा कुछ सभासदों पर एक फेब्रीकेटिड वीडियो मोबाइल में रखकर लोगों को दिखाकर बदनाम करने की शिकायत करने के बाद सभासदें ने सीओ को शिकायती पत्र देकर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। सभासदों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की आशंका भी व्यक्त की है। कुछ माह पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने एसपी से मुलाकात कर कुछ सभासदों पर एक फेब्रीकेटिड वीडियो को मोबाइल में रखकर लोगों को दिखाकर बदनाम करने का आरोप लगाया था। जिसमें चेयरमैन ने मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी। वही बुधवार को सभासद निशीकांत संगल व अनिल उपाध्याय ने सीओ सिटी अमरदीप मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि चेयरमैन अरविन्द संगल ने गत 4 मई को एसपी व 9 मई को हमसे अंजान वीडियों का जिक्र करते हुये प्रार्थना पत्र हमारे नाम से दिये थे।कहा कि ज...