बिजनौर, जुलाई 9 -- वीएसडी पब्लिक स्कूल, बिजनौर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम की ओर से एक विशेष "फेफड़ों के कैंसर के अवेयरनेस वर्कशाप" का आयोजन किया गया । मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में मेदांता के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. बिलाल बिन आसिफ उपस्थित रहे। जिनके साथ मार्केटिंग विभाग से अनीमेश मार्केटिंग मैनेजर भी मौजूद थे। इन्होंने न केवल फेफड़ों के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया कि समय रहते सही जानकारी और जांच से फेफड़ों के कैंसर जैसे गंभीर रोग से भी जीवन की रक्षा संभव है। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इंटरएक्टिव सेशन के दौरान लोगों ने खुलकर अपने सवाल पूछे डॉ. बिलाल बिन आसिफ...