बलिया, मई 31 -- बलिया, संवाददाता। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग रेल आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह हर महीने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे तथा ज्ञापन सौंपेंगे। इनके प्रमुख मांगों में फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, सद्भावना व कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव के अलावा फेफना गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्लेटफार्म के बाहर बनाये जाने आदि शामिल हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री नारद राय, जनार्दन सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, शिवाजी, राजेश गुप्ता, अवध नारायण यादव, समर बहादुर यादव, हरिश...