बलिया, जनवरी 15 -- बलिया, संवाददाता। फेफना जंक्शन को नए साल में बड़ी सौगात मिली है। शुक्रवार से यहां दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने लगेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद- छपरा (उत्सर्ग एक्सप्रेस) के फेफना स्टेशन पर ठहराव का निर्णय किया है। शुक्रवार को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को शाम 04:35 बजे जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु फेफना स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाएंगे। इस दौरान बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय, राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर, फेफना के विधायक संग्राम सिंह तथा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू को भी आमंत्रित किया गया है। गोंदिया एक्सप्रेस शाम 04.33 बजे फेफना पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद 04.35 बज...