बलिया, जनवरी 14 -- बलिया। प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' के पहल पर फेफना जंक्शन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है। मंत्री डॉ. मिश्र ने जनता की मांग को देखते हुए फेफना जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस व बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत किया है। इन ट्रेनों ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है। उधर, क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह न...