गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने युवक के फेफड़ों में जमे आधा लीटर खून को निकालकर उसे नया जीवन दिया। युवक को गोली लगी थी जो शरीर के आरपार हो गई थी और अंतड़ियां फट गई थीं। फेफड़े में छेद हो गया। युवक को कुशीनगर से मरणासन्न हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती के दौरान युवक का रक्तचाप 50/30 रह गया था। वाकया बीते 19 अगस्त का है। कुशीनगर के पडरौना निवासी 23 वर्षीय विकास यादव को किसी ने पीटा और गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन उसे दोपहर 12.30 बजे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। उस समय विकास अचेत हो गया था। उसका रक्तचाप तेजी से गिर रहा था। जबकि पल्स रेट 190 तक पहुंच गया था। फेफड़ों में हो गया था जख्म, जमा हो गया गंदा खून विकास की जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। जह...