रिषिकेष, नवम्बर 15 -- स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में लंग कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को फेफड़ों के कैंसर की रोकथाम और उपचार पर विस्तृत जानकारियां दी। शनिवार को डोईवाला स्थित स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के कैंसर रोग विशेषज्ञ सह आचार्य डॉ. अमित सहरावत ने कहा कि फेफड़ों का कैंसर विश्व स्तर पर कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है। कहा कि भारत में अक्सर इसका निदान देरी से होता है। उन्होंने धूम्रपान, वायु प्रदूषण और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली को भारत में इस बीमारी के अधिकांश मामलों का मुख्य कारण बताया। क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर अंकित तिवारी ने कहा कि शुरुआती लक्षणों की अस्पष्टता के कारण निदान चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जिसके लिए इ...