नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही एक विदेशी महिला को शहर के चिकित्सकों ने नई जिंदगी दी है। पश्चिम अफ्रीका की 38 वर्षीय महिला को सीने में गांठ थी जिसमें कैंसर ने घर कर लिया था। अब महिला पूरी तरह से ठीक है। शारदा अस्पताल के क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अनिल ठकवानी ने बताया कि बुर्किना फासो (वेस्ट अफ्रीका) निवासी हामा सिसे उम्र 38 वर्ष धूम्रपान तक नहीं करती थीं, फिर भी उन्हें आक्रामक और एडवांस स्टेज के कैंसर था। अपने देश में उचित उपचार न मिलने पर वह शारदा पहुंची, यहां उनके लिए विशेष ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया गया। वह इतनी कमजोर थी कि ठीक से चल फिर भी नहीं पा रही थी। सीने के बीच वाले हिस्से (मिड चेस्ट) में गांठ होने के चलते उन्हें सांस तक लेने में तकलीफ होती थी। शरीर की स्कैनिंग से पता चल...