लखनऊ, अगस्त 25 -- इंदिरानगर रवींद्रपल्ली में शनिवार देर शाम डॉग ट्रेनर असीम चंक्रवर्ती (65) और उनकी 90 वर्षीय मां बेला की मौत फेफड़ों की बीमारी के कारण हुई थी। दोनों के फेफड़े पूरी तरह से खराब हो चुके थे। काफी ज्यादा इंफेक्शन था। शव करीब दो दिन पुराने हैं। यह सनसनीखेज खुलासा सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर पुलिस ने दोनों शव बेला के बड़े बेटे दिवंगत अमित के ससुरालपक्ष से पहुंचे अनिल के सुपुर्द कर दिए। इसके बाद अनिल व उनके साथ आए अन्य लोग शव लेकर बैकुंठ धाम पहुंचे। वह विद्युत शव दाह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद सभी चले गए। अनिल ने बताया कि असीम चक्रवर्ती उनके रिश्तेदार थे। वह मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले थे। कहां के रहने वाले थे? इसकी जानकारी नहीं है चूंकि अमित और उनकी पत्नी की मृत्यु के ...