गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के डॉक्टरों ने छह वर्षीय मासूम को नई जिंदगी दी है। बच्ची के दाहिने फेफड़े की नली में कान की बाली फंसने से उसे खांसी के साथ खून आने की शिकायत थी। परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इस पर परिजन एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे, जहां पर पेडियाट्रिक दूरबीन विधि से बाली निकाली गई। 24 घंटे निगरानी के बाद मरीज को एम्स ने डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स के मुताबिक, डुमरी खास सरदार नगर की रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची की सांस की नली में कान की बाली (इयररिंग्स) चली गई थी। सीटी स्कैन में पता चला कि बाली बच्ची के दाहिने फेफड़े की नली (राइट मेन ब्रांकस) में फंसी हुई है। पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ. देवेश प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ सुबोध कुमार पाण्डेय, एनेस्थीसिया की डॉ...