नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Bitcoin Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष 2025 में लगातार तीसरी बार 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती और सतर्क आर्थिक दृष्टिकोण के बीच बिटकॉइन और प्रमुख ऑल्टकॉइन्स के भाव फिसले। यह कदम शेयर बाजारों को थोड़ी राहत देने में तो कामयाब रहा, लेकिन क्रिप्टो बाजार के लिए कोई स्थायी गति नहीं बना पाया। बिटकॉइन 2.8% गिरकर 89,900 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि एथर लगभग 3.6% टूटकर 3,188 डॉलर पर आ गया। फेड चेयर जेरोम पॉवेल के मिले-जुले संकेतों, जिसमें आगे राहत की सीमित गुंजाइश दिखाई गई। इसने निवेशकों की जोखिम उठाने की इच्छा को कमजोर कर दिया। यह जानकारी डेल्टा एक्सचेंज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सहगल ने दी।क्या आपको क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए? डेल्टा एक्सचेंज की रिया सहगगल के मुताबिक, बिटकॉइन का 94,000 डॉलर के स्तर ...