नई दिल्ली, मई 8 -- अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) ने 7 मई 2025 को अपनी ब्याज दरों का ऐलान कर दिया और इसमें कोई बदलाव नहीं किया है यानी जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ये तीसरी बार है, जब फेड ने दरें नहीं बदलीं। फेड ने अगले कुछ महीनों में दरें कम करने का कोई इशारा नहीं दिया। मतलब, जून तक तो यही हाल रहेगा। फेड के हेड जेरोम पॉवेल ने कहा, "हम आंकड़े देखेंगे, फिर जो सही लगा वो करेंगे।हालात अभी अनिश्चित हैं, इसलिए हमने कोई रिस्क नहीं लिया।"फेड के फैसले की 5 मुख्य बातें 1. ब्याज दरें फ्रीज: फेड ने ब्याज दरें 4.25% से 4.50% के बीच ही रोक रखी हैं। पॉवेल ने कहा, "अभी महंगाई और नौकरियों का रिस्क बढ़ा है। हम किसी भी आर्थिक उठापटक का जवाब देने के लिए तैयार हैं।" 2. ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी से टेंशन: पॉवेल मानते हैं कि ट्रंप के नए टैरिफ (आयात टैक...