मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। राजनांद गांव में चल रहे नौवीं वुशू फेडरेशन कप में शनिवार को बिहार के खिलाड़ी आदित्य कुमार शर्मा ने दो गोल्ड मेडल जीते। वहीं प्रीत राज ने सिल्वर मेडल व पल्लवी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। बिहार वुशू एसोसिएशन के सचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि रविवार को बिहार को दो-तीन मेडल आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप 30 दिसंबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...