दुमका, जुलाई 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड आफिसर्स टिचर्स एंड इंपलाई फेडरेशन दुमका ने प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर जनसमर्थन रैली के तहत जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात कर अपनी मांगो से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। झारखंड आफिसर्स टिचर्स एंड इंपलाई फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के शिक्षक सभी सरकारी कर्मचारियों में से एक ऐसा संवर्ग है जिसे एमएसीपी का लाभ प्राप्त नहीं है। अन्य सभी राज्य कर्मियों को एमएसपी का लाभ प्राप्त है। जिसके तहत प्रथम 10 साल पर, द्वितीय 20 साल पर और तृतीय 30 साल पर कालबद्ध वेतन वृद्धि देय होता है। झारखंड में ही कल्याण विभाग के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को 10, 20 और 30 साल पर कालबद्ध वेतन वृद्धि देय होता है। लेकिन झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त प्राथमिक से लेकर पीजीटी शिक्षक तक ...